अली फज़ल  और ऋचा चड्ढा 6 अक्टूबर को शादी करने जा रहे हैं।

Heading 1

Heading 1

Heading 1

     अली फज़ल  और ऋचा चड्ढा  पहली  बार 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर मिले थे ।

शुरुआत में दोनों के बीच खूबसूरत दोस्ती हुई, लेकिन बाद में ये रिश्ता प्यार में बदल गया

बताया जाता है कि ऋचा ने ही सबसे पहले अली को प्रपोज किया था और उन्होंने जवाब देने में 3 महीने लगा दिए थे 

अली और ऋचा दोनों अपने रिश्तों को 5 साल तक दुनिया की नजरों से बचाकर रखा था

अली और ऋचा दोनों 2020 में ही शादी करना चाहते थे लेकिन कोरोना की वजह से उनकी शादी टल गई थी 

अली फजल और ऋचा चड्ढा की मेंहदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन 1 अक्टूबर होगा और 2 अक्टूबर को शादी से पहले एक ग्रैंड पार्टी को प्लान किया है.

 अली और ऋचा के दो वेडिंग रिसेप्शन होंगे, जिनकी शुरुआत 7 अक्टूबर मुंबई से होगी, जबकि दूसरा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली में होना तय माना जा रहा है.

Want more stories
like this?