घर बैठे आधार से वोटर आईडी ऐसे करे लिंक !

 Voter Helpline App को डाउनलोड      करें. ये एंड्रॉयड और iOS, दोनों ही                यूजर्स के लिए मौजूद है.

 इसके बाद Electoral Authentication Form (Form 6B) पर क्लिक करें और उसे खोलें. फिर ‘Lets Start’ पर क्लिक करें.

फिर ‘Lets Start’ पर क्लिक करें.

अपना रजिस्टर्ड नंबर डालें. ये नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है. नंबर डालने के बाद इस पर OTP आएगा. OTP डालें और फिर ‘Verify’ पर क्लिक करें.

फिर 'Yes I Have Voter ID' पर क्लिक कर ‘Next’ पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) डालें, अपना राज्य चुनें और ‘Fetch details’ पर क्लिक करें. फिर ‘Proceed’ पर क्लिक कर आगे बढ़ें.

 फिर अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ऑथेंटिकेशन की जगह डालें और ‘Done’ पर क्लिक करें.

आखिरी में आपके फॉर्म 6-B का प्रिव्यू पेज खुलेगा. इसमें अपनी सारी डिटेल्स चेक करने के बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें.

Want more stories
like this?