स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितम्बर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था 

लता मंगेशकर का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था उनका बचपन अभावों में गुजरा. उनके सर से मात्र 13 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था.

लता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र से गायकी शुरु कर दी थी कम उम्र में ही जिम्मेदारियों का बोझ पड़ने पर उन्होंने इसे प्रोफेशन बना लिया था

लता मंगेशकर ने अपना पहला गाना मराठी फिल्म के लिये गाया था मराठी फिल्म का नाम था किती हसालका नाचू या गड़ेथा

लता की प्रतिभा को उस वक़्त के प्रसिद्ध संगीतकार मास्टर गुलाम हैदर ने पहचाना था

लता मंगेशकर ने अपना पहला हिट गाना 1948 में आई फिल्म मजबूरमें गाया था गाने के बोल थे दिल मेरा तोड़ाइसके बाद लता की किस्मत बदल गई थी.

लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनके पिता जिंदा होते तो मैं शायद सिंगर नहीं नहीं होती. गाना गाने पर कई बार उनकी मां से भी उन्हें डांट मिली थी.

लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी ना करने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि बहुत कम उम्र में उनपर जिम्मेदारी आ गई थी. मेरे पास बहुत सारा काम था. 

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने एक साथ कई सदाबहार गाने गायें हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के खबरो के अनुसार दोनों में किसी बात को लेकर लगभग चार साल तक अनबन थी

लता मंगेशकर ने एक बार किशोर कुमार के साथ गाने से मना कर दिया था क्योंकि किशोर जब भी आते थे तो लता को खूब जोक्स सुनाते थे जिसे सुनकर वो लगातार हंसती थी और उनकी आवाज गड़बड़ हो जाती थी.

Want more stories
like this?