1 देवताओं की समस्या सुनकर के शिव ,विष्णु और ब्रह्मा ने आदि शक्ती का आवाहन किया . मान्यता के अनुसार शिव और विष्णु के मुख से एक तेज प्रकट हुआ जो नारी के रुप में. बदल गया.
मां दुर्गा और महिषासुर के बीच नौ दिनों तक युध्द चला चला और दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया.
इन नौ दिनों तक रोज देवताओं ने देवी की पूजा आराधना कर उन्हें बल प्रदान किया . उसी समय से नवरात्रि पर्व मनाने की शुरुआत हुई .