राजश्री प्रॉडक्शन के बैनर तले सूरज बड़जात्या एक बार फिर से पारिवारिक फिल्म 'ऊंचाई' लेकर आ रहे हैं.

 फिल्म 'ऊंचाई'11नवंबर को रिलीज हो रही है,इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता लीड रोल में है.

   सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड के स्टार पहुंचे.

   फिल्म 'ऊंचाई' के स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी शामिल हुए.

   फिल्म 'ऊंचाई' के स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी शिरकत की.

 फिल्म 'ऊंचाई' के स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरि दीक्षित भी नजर आई.

 फिल्म 'ऊंचाई' के स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट भी पहुंची .

Want more stories
like this?