टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ जीतने के साथ, बनाए कई नए रिकॉर्ड.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए 2-1 से सिरीज़ अपने नाम की.
2013 के बाद पहली बार इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सिरीज़ में शिकस्त दी और ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत की.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 26 टी-20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 15 जबकि ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली है.
टीम इंडिया के नाम अब किसी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड हो गया है. पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर था.
टीम इंडिया ने 2022 में अबतक 28 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें 21 में जीत मिली है. साल 2021 में पाकिस्तान ने 20 जीत का रिकॉर्ड बनाया था.
टीम इंडिया ने अपने घर पर लगातार 10 सिरीज़ जीत कर एक और कीर्तिमान रच दिया है.
रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे अबतक 139 मैचों में 177 छक्के जड़ चुके हैं.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा (33) टी-20 मैच जीतने के मामले में विराट कोहली (32) को पीछे छोड़ दूसरे सफल कप्तान बन गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 42 जीत के साथ पहले स्थान पर हैं.