टाटा ने लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार!
आज टाटा ने इलेक्ट्रिक कार टाटा टीयागो लांच की. ये देश की सबसे सस्ती
इलेक्ट्रिक कार है.
इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो की शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है.
ये EV सिंगल चार्ज में 315 km की रेंज देगी. टीयागो की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में एक घंटे से भी कम का वक़्त लगेगा.
इस EV पर 8 साल या 1,60,000 किमी तक बैटरी की वारेन्टी मिलेगी
टीयागो में ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 8 स्पीकर सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे अनेक सुविधाएं मौजूद हैं.
इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और जनवरी 2023 से डिलीवरी की जाएगी.
टाटा अबतक 4 इलेक्ट्रिक कारें उतार चुकी है. टाटा टियागो, टाटा टिगोर EV, टाटा नेक्सन EV और टाटा नेक्सन EV MAX शामिल है.
Want more stories
like this?