चर्चित टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के विजेता बन तुषार कालिया ने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम की.
शो जीतने पर तुषार को ईनाम में 20 लाख रुपये और एक Maruti Suzuki Swift कार मिली.
तुषार कालिया प्रोफेशनली कोरियोग्राफर, मॉडल, डांसर हैं. वो 'डांस दीवाने' शो के जज भी रह चुके हैं.
तुषार अबतक कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. जैसे- 'वॉर', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'ओके जानू', 'धड़क', 'द ज़ोया फैक्टर', 'जंगली', 'हेट स्टोरी 4' आदि.
'खतरों के खिलाड़ी 12' के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और कनिका मान ने अपनी जगह बनाई थी.
वहीं सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू फर्स्ट रनर-अप रहे. फैजल मुंबई के रहने वाले हैं, उनका जन्म 5 अगस्त को हुआ था.
फैसल को शुरू से ही डांस और एक्टिंग का शौक था. वो 2021 में वेब शो 'बैंग बैंग', 'तू मेरा मिसरा है' और 'फिर हंसेगे' में नजर आ चुके हैं.
इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. फिनाले में शो की शोभा बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारों ने शिरकत की.