दुनिया के टॉप 10 शहर, जहां है सबसे ज्यादा अरबपतियों की तादाद. इस लिस्ट में भारतीय शहर भी है शामिल, जानिए!
बता दें, वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने दुनिया के टॉप-10 शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां पर सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं.
इस लिस्ट में चीन का बीजिंग पहले पायदान पर है. यहां रहने वाले अरबपतियों की संख्या 100 है. वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका का न्यूयार्क सिटी शहर आता है. यहां 99 अरबपति रहते हैं.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर हांगकांग का नाम आता है और यहां 80 अरबपतिय रहते हैं. वहीं चौथे पायदान पर रूस का मास्को शहर आता है. इसमें 79 अरबपति रहते हैं.
चीन का शेन्ज़ेन (68 अरबपति) और शंघाई (64 अरबपति) शहर क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर काबिज है. वहीं ब्रिटेन का लंदन (63 अरबपति) शहर सातवें पायदान पर है.
अरबपतियों की इस लिस्ट में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी शामिल किया गया है. मुंबई और अमेरिकी के सैन फ्रांसिस्को को एक साथ आठवें पायदान पर रखा गया है. यहां बराबर 48 अरबपति रहते हैं.
चीन का एक और शहर शामिल है, जो 10वें नंबर पर आता है. इस शहर का नाम Hangzhou है और यहां पर 47 अरबपति रहते हैं.