8 साल की गुंजन बनी टीवी शो 'झलक दिखला जा 10' की चैंपियन. जानिए उनके बारे में!
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में इस बार 8 साल की गुंजन सिन्हा और उनके कोरियोग्राफर तेजस वर्मा ने बाजी मारी.
गुंजन सिन्हा ने अपने हुनर से रुबीना दिलैक (सेकेंड रनर-अप) और फैसल शेख (फर्स्ट रनर-अप) जैसे अन्य कंटेस्टेंट्स को भी पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम की.
गुंजन को ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली.
8 साल की गुंजन सिन्हा असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं. उनके पिता एक पुलिस ऑफिसर और मां हाउस वाइफ हैं.
बता दें, गुंजन सिन्हा कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने सीजन 3’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं और वह इस सीजन की फर्स्ट रनर-अप रही थी.
गुंजन सिर्फ डांस रिएलिटी शोज ही नहीं, बल्कि रणवीर सिंह के गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ में भी दिखाई दी थी. इसके अलावा वह नेहा भसीन और रश्मि देसाई के साथ ‘परवाह’ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी.