आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 80वां जन्मदिन हैं.
वहीं आज यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सैफई में अंतिम संस्कार किया गया.
क्या आपको पता है,एकसमय अमिताभ से मुलायम सिंह की दोस्ती खास थी?
राजनीति की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले मुलायम सिंह यादव का बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन रहा है..
मुलायम सिंह यादव के अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली के साथ खास संबंध थे.
अमर सिंह की वजह से मुलायम सिंह यादव की अमिताभ बच्चन संग दोस्ती हुई थी. दोस्ती होने के बाद अमिताभ बच्चन, मुलायम सिंह और अमर सिंह अक्सर एक साथ दिखाई देतथे.
मुलायम सिंह यादव ने अमिताभ बच्चन को यूपी का ब्रांड एंबेसडर बनाया था.वही अमिताभ की पत्नी जया बच्चन को राज्यसभा भेजा था.
एक बार मुलायम सिंह जब यूपी के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अमिताभ के घर जाकर उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को भी सम्मानित किया जाना था.
मुलायम सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए जया बच्चन और अभिषेक बच्चन सैफई पहुंचे थे.