आज देशभर में भैया दूज का त्योहार मनाया जा रहा है.

 इस त्योहार के अवसर पर बहनें अपने भाई के माथे पर प्रेम, विश्वास का तिलक करके गोले की मिठाई से उनका मुंह मीठा कराती हैं.

 भैया दूज के अवसर पर जाने बॉलीवुड के वो भाई-बहन जो एक दूसरे के लिए जान छिड़कते है.

 बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी बहन अलविरा और अर्पिता दोनों से बहुत प्यार करते है.दोनों संग अक्सर सलमान तस्वीरें शेयर करते रहते है.

 एकता कपूर और तुषार कपूर दोनों भाई-बहन हर मौके पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नज़र आते हैं.

 हुआ करैशी और साकिब सालीम दोनों भाई बहन के बीच मजबूत बॉन्डिंग दिखती है.

   अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर दोनों भाई बहन अलग-अलग माओं के बच्चे हैं लेकिन उनके बीच खूब प्यार है.

Want more stories
like this?