दिल्ली में नगर निगम के चुनाव की तारीखों काऐलान कर दिया गया है.
दिल्ली नगर निगम के लिए चुनाव की तारीख 4दिसंबर तय की गई है,जबकि मतगणना 7 दिसंबर को की जाएगी.
दिल्ली नगर निगम पहले तीन भागों में विभाजीत था और कुल 272 वार्ड थे,लेकिन परिसीमन के बाद तीनों निगमों को मिलाकर एकीकृत कर दिया गया है और 272 वार्ड से घटाकर 250 वार्ड कर दी गई है.
दिल्ली नगर निगम में पहले मेयर, कमिश्नर और चीफ इंजीनियर तीन-तीन हुआ करते थे,जो अलग-अलग जोन के होते थे.
दिल्ली नगर निगम को एकीकरण करने से मेयर, कमिश्नर और चीफ इंजीनियर एक-एक होंगे और उनके पास पहले से ज्यादा शक्तियां होंगी.
दिल्ली नगर निगम की कुल 250 पार्षद सीटों में से 42 सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया जिसमें 21 वार्डअनुसूचित महिलाओ के लिए आरक्षित है और समान्य महिलाओं के लिए 104 वार्ड आरक्षित है.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में मुख्य मुद्दे ये रह सकते है प्रदूषण कम न कर पाने, यमुना की सफाई न कर पाना और लोगों को साफ़ पीने का पानी न उपलब्ध करा पाना जैसे मुद्द रहेगें.