अजय देवगन की नई फिल्म दृश्यम 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

 इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर की भूमिका में दिख रहे है.

   दृश्यम 2 ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन,तब्बू,अक्षय खन्ना,इशिता के अलावा फिल्म के कई कास्ट और टीम मेंबर्स भी दिखें.

   इस फिल्म में एक नए दिग्गज का नाम और जुड़ गया है वो है अक्षय खन्ना.

   इस फिल्म में अक्षय खन्ना जांच अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे है.

   इस फिल्म के ट्रेल में अजय देवगन फिर से विजय सलगांवकर बन मेंटल गेम के जरिए अपने परिवार की रक्षा करते दिख रहे है.

   दृश्यम 2 अगले महीने की 18 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.

Want more stories
like this?