बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है.

   बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर का जन्म 3 नवम्बर 1985 को कोलकत्ता में हुआ था.

   बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों को दीवाना बनाया है.

 मोनाली ठाकुर बॉलीवुड के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी बहुत सारे गाने गाए हैं.

 मोनाली ठाकुर 2006 से ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव है इस बीच उन्होनें कई सुपर हिट सॉन्ग दिए है जैस,मोह मोह के धागे,सवार लूं,जरा जरा टच मी.

 मोनाली ठाकुर को "मोह मोह के धागे" के लिए एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और "सवार लूं" के लिए एक फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है.

 मोनाली ठाकुर सॉन्ग के साथ अभिनय में भी हाथ अजमा चुकी है नागेश कुकुनूर की फिल्म 'लक्ष्मी' में अपना अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है.

Want more stories
like this?