यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया.
मुलायम सिंह सोमवार सुबह 8.16 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली.
मुलायम सिंह यादव के निधन की पुष्टि उनके बेटे अखिलेश यादव नेट्वीट करके दिया.
पीएममोदी ने मुलायम सिंहके निधन पर दुख जतायाऔर ट्वीट करते हुए लिखा, वोएकविलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे,उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह ने मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे.उन्होंने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा,यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव जीका निधन अत्यंत दुखदायी है,उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है.
RJD केअध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया और कहा कि वो हमारे बीच नहीं रहे,उन्होंने देश में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था.
RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंहके निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके जाने से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में क्षति हुई है.
गुलाम नबी आज़ाद ने मुलायम सिंह के निधन पर कहा कि यह दुख की बात है कि वे आज हमारे बीच में नहीं हैं,जब तक वो राजनीति में रहे वे हमेशा गरीबों, किसानों और मजदूरों के बीच में रहे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलायम सिंह यादव के निधन को देश के लिए एक क्षति बताया और कहा कि उनका जनसेवा का इतिहास रहा है और हमेशा जनता के बीच में रहे हैं.