पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भराज आज शादी के बंधन में बध गई.

   28 साल की नरिंदर कौर ने खुद से एक साल बड़े पार्टी कार्यकर्ता मनदीप सिंह लक्खेवाल से शादी की.

 पटियाला के रोरेवाल गांव में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में गांव के गुरुद्वारे में यह शादी समारोह सम्पन्न हुआ.

 इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी शामिल हुईं.

AAP विधायक के पति बने मनदीप सिंह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं.

 नरिंदर 2022 का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर संगरूर सीट से लड़ी और 38 हजार से अधिक वोटों के अंतर से अपना पहला चुनाव जीता था.

28 साल नरिंदक कौर पंजाब विधानसभा में सबसे कम उम्र कि विधायक हैं.

 नरिंदर कौर ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला को चुनावी मैदान में शिकस्त दी थी, जो कि पिछली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे .

Want more stories
like this?