बिग बॉस 16 की कंटेस्टें निम्रत कौर 2 से 3 दिनों से काफी शांत और उदास दिख रही है.
निम्रत कौर को शांत देखकर बिग बॉस ने उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया और उनसे उनकी परेशानी की वजह पूछी.
निम्रत कौर ने बिग बॉस को बताया कि वो कुछ दिनों से अकेला और उदास महसूस कर रही हैं.
निम्रत कौर ने बिग बॉस से कहा कि वो 3-4 दिन से ठीक फील नहीं कर रहीं है,मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिक फील हो रहा है और मैं रात सो नहीं पा रही हूं.
निम्रत कौर जब बिग बॉस को ये सारी बाते बता रही थी तब वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं.
निम्रत कौर ने कहा है कि वे अब्दू और साजिद से बात कर सकती हैं,लेकिन वो ज्यादा कंफर्टेबल अब्दू के साथ हैं.
निम्रत कौर जब कंफेशन रुम से बाहर निकले के बाद उसने शिव ठाकरे और एमसी स्टैन को बताया की उसको 1 साल तक तक डिप्रेशन और एंग्जाइटी थी.
Want more stories
like this?