कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा का आज 56वां दिन है और यह यात्रा तेलंगाना में चल रहा है.

   कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत यात्रा आज सुबह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से फिर शुरू हुई है.

   इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आम जनता का समर्थन तो मिल ही रहा है,इसके अलावा सेलेब्स का भी समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है.

   कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी शामिल हुईं और इसकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

   इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में साउथ की एक्ट्रेस पूनम कौर भी शामिल हुई थी.

 बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्माता पूजा भट्ट ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था.

 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक की यात्रा 150 दिनों तक चलने वाली है.

Want more stories
like this?