RSS की स्थापना के बाद से हर साल नागपुर में दशहरे पर कार्यक्रम का आयोजन होता है.

साल 1925 के बाद इस कार्यक्रम में कोई पुरुष ही मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करता आया है. 

   इस साल दूसरी बार RSS के दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एक महिला शामिल हुई है.

इस पहले साल 1936 में संघ ने अपनी महिला विंग राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना की थी. उस वक्त लक्ष्मीबाई केलकर को बुलाया गया था.

RSS के दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जो महिला शामिल हुई है उसका नाम पर्वतारोही संतोष यादव.

 संतोष यादव पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है.

   संतोष यादव ने पहली बार मई 1992 और दूसरी बार मई 1993 में एवरेस्ट चोटी फतह की और ऐसा कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

संतोष कांगसुंग की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला भी हैं

   संतोष यादव को असाधारण काम के लिए साल 2000 में भारत सरकार ने चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया था. 

संतोष यादव भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में एक पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. 

Want more stories
like this?