एक्टर और पॉलिटिशियन सनी देओल आज 65वां जन्मदिन मना रहे है.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को सानेहवाल, पंजाब में हुआ था. 

   सनी देओल ने 1983 में बेताब फिल्म से अपने करियर की शरुआत की थी.

   सनी देओल ने अपने फिल्मी कई बेहतरीन डायलॉग्स बोले जो आज भी हर किसी के जुबान पर रहता है.

   सनी देओल तीन दशक तक हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे है,इस बीच उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया.

   सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म गदर:एक प्रेम कथा मानी जाती है.जल्द ही गदर की सीक्वल गदर 2 में नजर आने वाले है.

 सनी देओल एक एक्टर के साथ-साथ नेता भी है 2019 लोकसभा के चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टीकट से सांसद बने.

Want more stories
like this?