टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्वेता तिवारी से जुड़े वो किस्से जिससे आप अनजान हैं.

श्वेता तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 4 अक्टबूर 1980 को हुआ था.

श्वेता तिवारी बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था.

 श्वेता तिवारी 12 साल की उम्र में ही ट्रैवल एजेंसी में काम करती थी,सिर्फ 500 रुपये की सलैरी में.

श्वेता टीवी के दुनिया से पहले भोजपुरी,पंजाबी और नेपाली फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.

 श्वेता तिवारी को टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी केसे घर घर में पहचान मिली थी .

 श्वेता टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 4 में भी नज़र आ चुकी हैं और इस शो की विनर थीं.

 श्वेता तिवारी ने दो शादियां कि पहली शादी राजा चौधरी से और दूसरी शादी अभिनव कोहली से दोनों से एक-एक बच्चें हैं.

 श्वेता तिवारी 41साल की उम्र में भी यंग दिखती है उनको देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो दो बच्चों की मां है.

Want more stories
like this?