बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.

   ये तीनों एक्ट्रेस फिल्म ‘The Crew’ में एक साथ नजर आएंगी.

   फिल्म 'द क्रू' का डायरेक्शन राजेश कृष्णन करने वाले हैं और यह फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2023 में शुरू होगी.

 फिल्म 'द क्रू' की जानकारी हाल ही में रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में पोस्ट कर के दी है.

   फिल्म 'द क्रू' को एकता कपूर और रिया कपूर दोनों प्रोड्यूस कर रही है.

 फिल्म वीरे दी वेडिंग के बाद दोनों प्रोड्यूस एक साथ काम कर रहे है.

   फिल्म 'द क्रू' कॉमेडी ड्रामा से भरपूर होगी और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Want more stories
like this?