'टाइम 100 नेक्स्ट' की लिस्ट में आकाश अंबानी को मिली जगह!
30 वर्षीय आकाश अंबानी को टाइम मैगज़ीन ने दुनिया के उभरते सितारों में शुमार किया है. वे 'TIME 100 Next' में जगह पाने वाले इकलौते भारतीय हैं.
टाइम मैगज़ीन हर साल 'TIME 100 Next' की लिस्ट जारी करती है. इस लिस्ट में दुनिया के 100 उभरते सितारों को जगह दी जाती है.
2022 की 'TIME 100 Next' की लिस्ट में उद्योग जगत, संगीतकारों, पेशेवर चिकित्सक, सरकारी अधिकारियों, आंदोलनकारियों, हाई प्रोफाइल व्हिसल ब्लोअर्स और टॉप CEO को शामिल किया गया है.
बता दें, आकाश अंबानी को इसी साल जून में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी 'जियो' का चेयरमैन नियुक्त किया गया.
जियो की कुल ग्राहकों की संख्या 42 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा है. मतलब भारत के लगभग 32% उपभोक्ता हैं.
आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से एकॉनॉमिक्स में डिग्री ली है. उनका जन्म 23 अक्तूबर 1991 को हुआ था.