3 फुट के अब्दू बनें बिग बॉस के नए कैप्टन! जानें किस कंटेस्टेंट को दी शिकस्त?
बिग बॉस सीजन 16 की जान अब्दू रोजिक नए कैप्टन बन गए हैं. ये खबर पाकर उनके फैंस बेहद खुश होंगे.
आपको बता दें, कलर्स पर बिग बॉस शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है. जहां एक्स कैप्टेंस को घर का नया कैप्टन चुनने की जिम्मेदारी दी गई.
प्रोमो में, गौतम विज, अर्चना गौतम, निम्रत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे मिलकर नए कैप्टन के तौर पर अब्दू रोजिक के नाम पर सहमति जताते हैं.
लेकिन टीना दत्ता अपने दोस्त गौतम विज से उन्हें कैप्टन बनाने की बात कहती हैं पर टीना की इस अपील को दरकिनार करते हुए गौतम उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर कर देते हैं.
अब्दू के कैप्टन बनने के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सभी अब्दू की कैप्टेंसी में घर चलते देखना चाहते हैं.
बता दें, अब्दू से पहले आए चारों कैप्टेंस को फायर किया गया था. बिग बॉस को अब तक किसी की कैप्टेंसी पसंद नहीं आई है.