एक्टर अली फजल जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में आएंगे नज़र, ऑस्कर विजेता डायरेक्टर के साथ करेंगे काम. जानें!
बॉलीवुड एक्टर अली फजल अपनी
अगली हॉलीवुड फिल्म 'अफगान ड्रीमर्स'
में नजर आएंगे.
अली की इस अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन बिल गुटेंटाग करेंगे, जिन्हें 'यू डोंट हैव टू डाई' और 'ट्विन टावर' फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है.
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी अफगानी महिला की है, जो महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूक बनाने
में मदद करती है.
अफगान ड्रीमर्स के बारे में अली ने कहा- ‘ये खबर शेयर करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं, कि मुझे बिल के डायरेक्शन में काम करने का मौका मिला है.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगान डीमर्स की शूटिंग मोरक्को में शुरू हो चुकी है, जो कि 50 दिन तक लगातार चलेगी.
अली इससे पहले अली 'डेथ ऑन द नील' और 'कांधार' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह 'मिर्जापुर सीजन 3'
में भी नजर आएंगे.
Want more stories
like this?