साड़ी में नज़र आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हैरान कर देगा उनका ये लुक!
अपकमिंग फिल्म 'हड्डी' को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में वह एक ट्रांसजेंडर का रोल कर रहे हैं.
नवाजुद्दीन साड़ी पहने ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं. वह ग्रीन कलर की साड़ी, माथे पर लाल रंग की बड़ी सी बिंदी, डार्क शेडेड लिपस्टिक, लॉन्ग ओपन हेयर में दिखाई दे रहे हैं.
नवाजुद्दीन कई सारी ट्रांसजेंडर्स के बीच खड़े होकर कैमरे की ओर देखकर पोज दे रहे हैं.
बता दें, 'हड्डी' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने करीब 80 रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स के साथ काम किया है.
नवाजुद्दीन ने ट्रांसजेंडर्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया है. उन्होंने ट्रांसजेंडर्स संग काम करने को सम्मान और सौभाग्य बताया है.
'हड्डी' एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है. इसे अक्षत अजय शर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.