बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में शुमार हैं ऐश्वर्या राय बच्चन. आइए जानते हैं उनकी संपत्ति के बारे में!
ऐश शोहरत के साथ-साथ अपार दौलत की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब 775 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
आपको बता दें, ऐश प्रति फिल्म 10 से 12 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. इसी साल 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' से चार वर्ष बाद दमदार वापसी की.
ऐश्वर्या कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकेले ब्रांड इंडोर्समेंट से ही वो सालाना 80 से 90 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं.
ऐश्वर्या के पास रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज एस350डी कूप, मर्सिडीज-बेंज ए500, ऑडी ए8एल और लेक्सस एलएक्स 570 जैसे महंगी कारों का जखीरा है.
ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ 'जलसा' में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 112 करोड रुपये है. इसके अलावा उन्होंने दुबई के ‘जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स’ में एक विला भी खरीदा है.
साथ ही ऐश के पास बांद्रा-कुर्ला कंपलेक्स में भी एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जो 5,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की. उनकी एक बेटी (आराध्या) हैं.