'गोपी बहू' ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल. देखिये!
टीवी की पॉपुलर बहू गोपी उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए शादी कर ली है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने कोर्ट मैरिज कर ली है. उनके दोस्त विशाल सिंह ने ये शादी अटेंड की और एक्ट्रेस की शादी को कंफर्म किया.
बीती रात देवोलीना ने इंस्टा पर हल्दी सेरेमनी की फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद से उनकी शादी के कयास लगने लगे.
आज देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वह हाथों में चूड़ियां, कड़े, कलीरे, माथे पर मांग-टीका, मंगलसूत्र, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए ब्राइडल लुक में नज़र आ रही हैं.
ब्राइडल लुक में देवोलीना को देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं क्योंकि उनकी शादी को लेकर कोई बज नहीं था. अचानक मंगलवार को उनकी हल्दी का वीडियो सामने आया फिर बुधवार को उन्होंने ब्राइडल लुक में फोटो शेयर की.
खैर, देवोलीना भट्टाचार्जी को फैंस ने नये सफर की ढेर सारी बधाईयां दी. उम्मीद है कि वो हमेशा यूंही हंसती-मुस्कुराती नजर आएंगी.