एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बनी इस कॉस्मेटिक-ब्यूटी की ब्रांड एंबेसडर. जानें!
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को Nykaa फैशन ने आज (8 नवंबर) अपना ब्रांड एंबेसडर अनाउंस किया है.
Nykaa की को-फाउंडर और नायका फैशन की CEO अद्वैता नायर ने कहा कि 'जान्हवी एक सच्ची मॉडर्न स्टाइल आइकन हैं.'
नायर ने आगे कहा, 'मैं जाह्नवी के साथ अपने जुड़ाव को और भी मजबूत करने और नायका के लिए ब्रांड लव बनाने के लिए उत्साहित हूं.'
आपको बता दें, Nykaa भारत में तेजी से बढ़ते फैशन प्लेटफॉर्म में से एक है.
इसमें विमेन, मेन, किड्स और होम कैटेगरी में 1,600 से ज्यादा ब्रांड्स मौजूद हैं.
Nykaa कंपनी के 53 शहरों में कुल
124 स्टोर्स हैं.
Want more stories
like this?