एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने क्यों की खुदकुशी? सुसाइड नोट से हुआ खुलासा!
कल वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला था. वहां से पुलिस ने आठ पेज के सुसाइड नोट बरामद किये थे.
इसमें राहुल और दिशा नाम के लोगों का जिक्र था. डायरी में लिखा था, 'आई क्विट मां. लव यू पापा-मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना.
इंदौर के ACP एम रहमान के अनुसार वैशाली ठक्कर को पड़ोस में रहने वाला राहुल नाम का लड़का परेशान कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की.
वैशाली एक दूसरे शख्स से शादी करने वाली थीं, लेकिन राहुल ने इसे तुड़वा दिया, ताकि वो खुद वैशाली से शादी कर सके. वैशाली के सुसाइड करने के बाद से ही राहुल फरार है, पुलिस उसे तलाश रही है.
वैशाली ने अप्रैल 2021 में केन्या बेस्ड NRI अभिनंदन सिंह (व्यवसायी) से सगाई की थी. लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी.
बता दें, इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत, जिया खान, आसिफ बसरा, कुशल पंजाबी और प्रत्यूषा बनर्जी जैसे एक्टर और एक्ट्रेस ने भी सुसाइड कर लिया था.