दिल्ली के कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, 10 गुणा ज्यादा वायु प्रदूषण के स्तर में हुआ इजाफा!
दिल्ली-एनसीआर में पटाखे पर रोक के बावजूद आतिशबाजी होती रही. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा देखा गया.
देश की राजधानी दिल्ली में इसका असर ये हुआ कि मंगलवार सुबह पॉल्यूशन लेवल बढ़कर 323 AQI पर पहुंच गया.
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हवा हो गई है. जहांगीरपुरी में AQI 770 पहुंच गया.
एक्सपर्ट पहले से ही अंदाजा लगा रहे थे कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण स्तर बढ़ेगा, पहले पराली जलाने और अब लगातार आतिशबाजी के चलते.
मौसम विभाग का कहना है हवा की सुस्त रफ्तार की वजह से भी दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बन रही है.
बता दें, शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.