अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' ने छुआ 200 करोड़ का आंकड़ा. जानिए पूरा अपडेट्स!
'दृश्यम 2' की शानदार कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में 203 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.
बता दें, कमाई के लिहाज से 'दृश्यम 2' इस साल की पांचवी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.
साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र' (431 करोड़), 'द कश्मीर फाइल्स' (341 करोड़), 'भूल भुलैया 2' (266 करोड़), 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (211 करोड़) शामिल हैं.
'दृश्यम 2' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 170 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है जबकि ओवरसीज में फिल्म ने 33 करोड़ की कमाई की है.
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस-पास है.
'दृश्यम 2' में अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था लेकिन कोविड के दौरान उनका निधन हो गया.