अमिताभ बच्चन की नातिन को रास आया भोपाल. सड़क किनारे खाई चाट और कटवाए बाल, देखिये!
बच्चन परिवार की लाडली नव्या नवेली नंदा इन दिनों भोपाल (मध्य प्रदेश) की सैर पर है. नव्या ने इस ट्रिप की कुछ झलकियां फोटोज शेयर कर दिखाई.
बता दें, नव्या भोपाल में गलियों-गलियों घूमी, साथ ही सड़क किनारे की चाट-पापड़ी और आलू पकौड़े का भी लुत्फ उठाया.
वहीं एक फोटो में तो वो सड़क किनारे बैठ कर बाल तक बनवाती दिखीं.
नव्या अक्सर ही बिना मेकअप के स्पॉट की जाती हैं. सफेद टॉप और ट्राउजर के ऊपर ब्लैक कलर का कार्डिगन पहने नव्या बेहद प्यारी लग रही हैं.
नव्या नवेली नंदा ने अपनी इस सादगी से लोगों का दिल जीत लिया. फोटोज में उनको जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है.
नव्या के ट्रिप की इन फोटोज को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ऐसा करते किसी स्टार किड को नहीं देखा. ये सादगी उन सब से अच्छी है जो रिविलिंग ड्रेस पहन कर स्पॉट होती हैं.'