बिग बॉस ने साउथ की सनी लियोनी 'अर्चना गौतम' को शो से निकाला. जानें क्यों?
आपको बता दें, बिग बॉस ने अर्चना गौतम को शिव ठाकरे के साथ हिंसक होने, हाथापाई करने के कारण घर से निकाल दिया है.
अर्चना के फूट-फूटकर रोने के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अर्चना ने शिव ठाकरे से उनका फैसला वापस लेने की कई बार मिन्नत की, मगर शिव ने उनकी एक नहीं सुनी.
अब बिग बॉस सीजन 16 से साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम का पत्ता साफ हो गया है लेकिन इससे फैंस बेहद निराश हैं.
अर्चना को हटाने से उनके फैंस ट्विटर पर उन्हें शो में वापस बुलाने की मांग कर रहे है. वे ट्रेंड कर रही हैं.
उनके सपोर्ट में एक्स बिग बॉस विनर गौहर खान ने ट्वीट कर अर्चना को शो से निकाले जाने पर सवाल उठाए हैं.
खबरें हैं कि अर्चना वीकेंड का वार में मौजूद रहेंगी. वहीं ये भी सुनने को मिला है वो शो में वापसी जरूर करेंगी.