कपूर खानदान को मिलेगा नया वारिस. तस्वीरों में देखें आलिया भट्ट की गोद भराई की रस्म!
इस साल आलिया ने ना सिर्फ करियर में बड़ी अचीवमेंट हासिल की, बल्कि पर्सनल
लाइफ में बहुत कुछ पाया.
बता दें, इसी साल, अप्रैल में आलिया ने रणबीर कपूर संग अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया. और जल्द ही उन्होंने
प्रेग्नैंसी की गुड न्यूज शेयर की.
प्रेग्नैंसी की खबर आने के बाद उनके फैंस आलिया के गोद भराई का इंतजार कर रहे थे.
आलिया ने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाते हुए इस रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
गोद भराई पर आलिया ने येलो कलर का सिंपल सा अनारकली सूट और साथ ही बड़ा-सा मांग टीका पहना. उन्होंने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया.
आने वाले नन्हे मेहमान के लिए इस खास रस्म में कपूर और भट्ट खानदान साथ नज़र आये.
साल 2022 आलिया भट्ट की जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आया. हाल ही में रणबीर-आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
Want more stories
like this?