बांग्लादेश की सरकार ने पैसे बचाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के डांस प्रोग्राम पर लगा दी रोक!
बता दें, अभिनेत्री नोरा फतेही को बांग्लादेश में वुमन लीडरशिप कॉपोरेशन के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करना था.
नोरा को 18 नवंबर को ढाका में इस कार्यक्रम में परफॉर्म करना था और साथ ही उन्हें अवार्ड दिया जाना था.
बांग्लादेश की कल्चरल मिनिस्ट्री ने 17 अक्टूबर को नोटिस जारी की, जिसके मुताबिक बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने नोरा फतेही को शो में आने की परमिशन नहीं दी और शो कैंसिल कर दिया.
सरल शब्दों में कहे तो बांग्लादेश सरकार ने डॉलर बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया है.
नोरा अब अगले महीनें से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी.
नोरा फतेही एक मोरक्को-कनाडाई परिवार से आती हैं. उन्होंने 2014 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.