भारत के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान आज सेलिब्रेट कर रहे हैं 38वां बर्थडे. जानें उनसे जुड़ी खास बातें!
इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 में गुजरात के बड़ौदा में हुआ था.
इरफ़ान पठान की शादी 2016 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम सफा बेग है. उनके दो बेटे भी हैं.
इरफ़ान पठान और सफा दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी. सफा दुबई की ही रहने वाली हैं.
इरफान पठान ने भारत के लिए साल 2003 में डेब्यू किया था. उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं.
आपको बता दें, पठान ने जनवरी, 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्डकप में हिंदी कमेंटरी पैनल का हिस्सा हैं.
पठान क्रिकेट के अलावा एक टीवी रियल्टी शो 'झलक दिखलाजा' के 8वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए. उन्होंने अपनी डांस स्किल से सबको प्रभवित किया.
इसी साल (2022) आई 'कोबरा' फिल्म से इरफ़ान पठान ने एक्टिंग में डेब्यू किया. ये एक तमिल फिल्म थी.