मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट फिर हुए कंट्रोवर्सी के शिकार!
बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर खान आजकल फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बार वो एक टीवी विज्ञापन को लेकर विवादों में घिरे हैं.
दरअसल, कियारा आडवाणी संग इनका ये विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है. दोनों स्टार्स ने एक बैंक के लिए यह विज्ञापन शूट किया है. इसमें आमिर खान और कियारा को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है.
खास बात यह है कि कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है. दूल्हा अपने नए घर में प्रवेश करता है. घर में दुल्हन की तरह उनका वेलकम होता है.
आमिर खान के इस विज्ञापन को हिंदू परंपरा के विपरीत बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसको देखने के बाद लोगों का कहना है कि इससे उनकी सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी विज्ञापन पर ऐतराज जताया है. उन्होंने आमिर खान को धार्मिक भावनाओं को आहत न करने की नसीहत दी.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर आमिर खान और कियारा आडवाणी के इस विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं.
बता दें, हाल ही में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर भी वे काफी विवादों में रहे थे. लोगों ने इस फिल्म का बहिष्कार किया था.