जानिए अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के कैसे हुए कायल!

एक्टर अरबाज खान (55 साल) और जॉर्जिया एंड्रियानी (33 साल) एक दूसरे को लंबे
 समय से डेट कर रहे हैं. दोनों की उम्र में
22 साल का फासला है. 

सोशल मीडिया पर उनके रिलेशन की खूब चर्चा होती है. दोनों की उम्र में 22 साल के बड़े फासले के बारे में अरबाज ने एक इंटरव्यू में बात की है.

अरबाज ने कहा, 'हमारे उम्र के बीच में काफी भारी-भरकम फासला है. लेकिन हमें कभी इसका एहसास नहीं हुआ. जब आप एक रिश्ते
में जाते हो तो आप बहुत आगे नहीं देखते.'

अरबाज ने जॉर्जिया की एनर्जी और खुशमिजाज अंदाज के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी इसी चीज की तरफ वह आकर्षित हुए थे. 

बता दें, जॉर्जिया एंड्रियानी एक इटैलियन मॉडल हैं. उनका होमटाउन मिलान है. 

जॉर्जिया एंड्रियानी एक बेहतरीन डांसर भी हैं.
 वह 2017 में आई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में
 एक डांस नंबर कर चुकी हैं.

अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद जॉर्जिया को डेट करना शुरू किया था. अरबाज और मलाइका की शादी 18 सालों तक चली थी.

Want more stories
like this?