बॉलीवुड ने खोया एक और साथी, अभिनेता अरुण बाली का निधन! 

 अरुण बाली का आज यानी 7 अक्टूबर की सुबह 4:30 बजे मुंबई में निधन हो गया.
 वो 79 साल के थे.

परिवार के मुताबिक, वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें नर्व्स और मसल्स के
 बीच बैरियर हो जाता है.

अरुण बाली का जन्म 1942 में लाहौर में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की
शुरुआत 90 के दशक में की.

अरुण बाली ने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया. 

 उन्होंने 'नीम का पेड़', 'दस्तूर', 'चाणक्य', 'द ग्रेट मराठा', 'शक्तिमान', 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन', 'वो रहने वाली महलों की' और 'देवों के देव महादेव' जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रहे.

वहीं 'खलनायक', 'पुलिसवाला गुंडा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'सत्या', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'बर्फी', 'एयरलिफ्ट', 'रेडी', 'बागी 2', '3 इडियट्स', 'पानीपत', 'लाल सिंह चड्ढा'
जैसी फिल्मों में काम किया.

वो आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'गुड बाय' में नजर आए. जो आज ही रिलीज हुई है.

Want more stories
like this?