कार्तिक आर्यन का 32वां बर्थडे आज, जानिए कैसे इंजीनियरिंग करते-करते बन गए एक्टर?
कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल से की.
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कार्तिक ने मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज में दाखिला लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लगे.
मुंबई आने के बाद उन्होंने 3 साल तक स्ट्रगल किया और बॉलीवुड में अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मॉडलिंग का सहारा लिया.
कार्तिक एक्टिंग की बेसिक्स सीखने के लिए एक्टिंग स्कूल भी गए. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पढ़ाई के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाते थे.
बॉलीवुड में उन्होंने किसी गॉडफादर नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई. वह सेल्फ मेड स्टार हैं.
उन्होंने साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से डेब्यू किया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
कार्तिक जल्द ही फिल्म 'फ्रेडी', 'सत्यप्रेम की कथा', 'आशिकी 3', 'शहजादा' और 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.