माइनस 7 डिग्री टेंपरेचर में टाइगर श्रॉफ हुए शर्टलेस, टॉवल में आए नज़र.
देखिये तस्वीरें!

बॉलीवुड के सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ठंडी के मौसम में टाइगर शर्टलेस होकर मौसम एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के कैप्शन में टाइगर ने लिखा है कि 'माइनस 7 डिग्री भी उन्हें रोक नहीं सकता'. क्लिप में वह बिना शर्ट टॉवल पहनकर घूमते हुए नजर आते हैं, तो दूसरे शॉट में उन्होंने महज जीन्स पहनी है. 

ऐसे में टाइगर के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'संभल के टाइगर कहीं टावल ना खुल जाए'. वहीं एक यूजर ने पूछ ही लिया कि सांवरिया 2
आ रही है क्या!

 टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपनी कमाल की फिटनेस की वजह से जाने जाते हैं. 

 टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने डांस से लेकर एक्सरसाइज की झलक वो फैंस के सामने पेश करते हैं.

 बता दें, टाइगर श्रॉफ के इंस्टाग्राम पर
 36 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Want more stories
like this?