बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का जन्मदिन आज, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक. जानिए उनके लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से! 

अदिति का जन्म हैदराबाद में साल 1985 में हुआ था. वह शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

अदिति की मां भी राजघराने से थी. उनके नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे. उनकी मां हिंदू और पिता मुस्लिम हैं. दोनों
ने लव मैरेज किया था.

17 साल की उम्र में अदिति का दिल सत्यदीप मिश्रा पर फिदा हो गया था. कुछ टाइम तक डेट करने के बाद दोनों ने 2009 में शादी कर ली.

महज 21 साल की उम्र में शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी को कई सालों
 तक छुपाकर रखा था.  फिर कपल ने 2012 में
अलग होने का फैसला लिया.

अदिति आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बहुत कम फिल्मों में एक्टिंग की है, लेकिन हर रोल से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'दिल्ली 6' थी.

अदिति सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिंग, क्लासिकल डांसिंग और मार्शल आर्ट्स
 में भी ट्रेंड हैं.

Want more stories
like this?