नोरा फतेही का चौंकाने वाला खुलासा, इस मशहूर हॉलीवुड स्टार ने किया इंस्टाग्राम पर मैसेज.

एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार ना लुक, ना आइटम डांस, ना ही कोई फिल्म बल्कि अपने एक ऐसे बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसपर उनकी किरकिरी हो रही है. 

दरअसल, नोरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो कह रही हैं कि एक्टर ब्रैड पिट उन्हें इंस्टाग्राम पर प्राइवेट मैसेज करते हैं. ये वीडियो रेडिट डॉट कॉम पर शेयर किया गया था. 

ये क्लिप सामने आते ही नोरा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. नोरा को ट्रोल करते हुए यूजर्स ने लिखा- ब्रैड इंस्टाग्राम पर नहीं हैं. लोल!

 लोगों का नोरा की इस बात का विश्वास करना मुश्किल हो रहा है वहीं एक्ट्रेस के स्पोक्स पर्सन ने कहा- नोरा ने वो स्टेटमेंट मजाकिया अंदाज में दिया था. उसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. 

बता दें कि नोरा को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था. सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लेने और उससे जेल में मिलने के संबंध में
कई बार पूछताछ की गई

फिलहाल, नोरा  फिल्म 'थैंक गॉड' में दिखाई देंगी. वहीं नोरा झलक दिखला जा 10 में भी जज पैनल पर करण जौहर, माधुरी दीक्षित के साथ दिखाई दे रही हैं.

Want more stories
like this?