विक्की कौशल स्टारर 'गोविंदा नाम मेरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज. जानिए फिल्म से जुड़े सारे अपडेट्स! 

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर  फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 

इस फिल्म में विक्की का नाम गोविंतदा वाघमारे है, वो पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. वहीं भूमि पेडनेकर उनकी तेज तर्रार बीवी के रोल में हैं और कियारा विक्की की गर्लफ्रेंड और कोरियोग्राफी पार्टनर हैं. 

ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है. ट्रेलर में तीनों के कैरेक्टर का जबरदस्त बैलेंस दिखा है. 

ट्रेलर पर लोगों का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमेडी, रोमांस और मर्डर मिस्ट्री का मेल लंबे समय बाद दर्शकों को किसी फिल्म
 में देखने को मिलेगा.

फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है.

बता दें, फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Want more stories
like this?