बॉलीवुड में फिर बजने जा रही है शहनाई. जानिए कब और किस म्यूजिक कंपोजर के साथ सिंगर पलक मुच्छल लेंगी सात फेरे?
रिपोर्ट्स के अनुसार, वह म्यूजिक कंपोजर मिथुन के साथ इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
आपको बता दें, पलक और मिथुन लव मैरिज न कर अरेंज मैरिज करेंगे. शादी की रस्में 4 नवंबर से शुरू हो जाएंगी, वहीं 6 नवंबर को शादी होगी.
इन तीन दिनों में हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी रखी गई है, जिनमें मिथुन और पलक के करीबियों के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो पलक और मिथुन मुंबई में शादी करेंगे और दोनों का रीसैप्शन भी मुंबई में ही रखा जाएगा.
बता दें, पलक और मिथुन ने सबसे पहले 2013 में 'आशिकी 2' के लिए साथ काम किया था. इस फिल्म में पलक ने 'चाहूं मैं या ना' और 'मेरी आशिकी' गाने गाए, जिन्हें मिथुन ने कम्पोज किया था.
पलक इंदौर में जन्मी और वहीं पली-बढ़ी, बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था. उन्होंने प्रेम रतन धन पायो, एक दो तीन, चाहूं मैं या ना, आंखों ही आंखों में, कौन तुझे प्यार करेगा जैसे कई हिट गाने दिए हैं.