ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे हैं वेकेशन एंजॉय. देखें तस्वीरें!
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपनी रिलेशनशिप की वजह से अक्सर खबरों में रहते हैं. हाल ही में दोनों ने ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन में शिरकत की.
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर सबा के साथ पहली फोटो शेयर की. ये फोटो उनके लंदन वेकेशन की है. ऋतिक ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गर्ल ऑन ए बेंच. समर 2022, लंदन.
ऋतिक और सबा के लिंक-अप की खबरें तब सामने आई थीं, जब दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. इसके बाद सबा की ऋतिक की फैमिली के साथ लंच की फोटोज भी सामने आई थीं.
ऋतिक से पहले सबा का नाम एक्टर इमाद शाह से जुड़ चुका है. इमाद, नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं, जिनके साथ सबा सालों पहले लिव-इन में रही.
सबा कैडबरी, पोंड्स, मैगी, टाटा स्काय, गूगल, किट-कैट, वोडाफोन, सनसिल्क, नैस्कैफे, एयरटेल के एड में नजर आ चुकी हैं.
वहीं ऋतिक हाल ही में 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में कर रहे हैं.