ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सम्पत्ति जानकर आप रह जायेंगे दंग!
बता दें, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया है. सुनक सियासत के अलावा अपनी संपत्ति को लेकर भी काफी चर्चा में हैं.
इस साल संडे टाइम्स की रिच लिस्ट में सुनक UK (United Kingdom) के सबसे धनी 250 लोगों की सूची में 222वां स्थान पर थे.
इस रिपोर्ट में, ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल सम्पत्ति 730 मिलियन पाउंड बताई गई थी.
सुनक को हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है. उनके पास चार घर (दो लंदन में, एक यॉर्कशायर में और एक लॉस एंजिल्स में) है.
सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति यूरोप की सबसे धनी महिलाओं में शामिल हैं. अक्षता भारतीय कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति की बेटी हैं.
ऋषि सुनक पहले भारतवंशी हैं, जो ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे.