मारुती ने देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार की लॉन्च, जानिए फीचर्स!
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है.
इस कार की शुरुआती कीमत 5.13 लाख रुपये तय की गई है. इस नई Maruti Eeco को कंपनी ने एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है.
ये कार पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी. पेट्रोल मोड में 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक वहीं सीएनजी वर्जन में 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.
मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है.
इसके अलावा इसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर हैं.
इस कार को 5 रंगों (सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल, मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू) में पेश किया गया है.